Mauganj news:कस्तूरबा गांधी छात्रावास में अव्यवस्था पर भेजी शिकायत वार्डन पर मनमानी का आरोप!
Mauganj news:कस्तूरबा गांधी छात्रावास में अव्यवस्था पर भेजी शिकायत वार्डन पर मनमानी का आरोप!
नईगढ़ी . मऊगंज जिले के नईगढ़ी नगर परिषद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में अव्यवस्था है। छात्रावास की बालिकाओं को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
शिकायतकर्ता अजय पांडेय ने वार्डन किरण मिश्रा पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव और आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को शिकायत भेजी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया,वार्डन यहां सात वर्ष से कार्यरत हैं। जबकि नियम तीन वर्ष का ही है। इस संबंध में भिंड जिले के गोहद विधायक केशव देसाई ने विस में सवाल भी उठाया गया था, लेकिन जिला परियोजना समन्वयक रीवा द्वारा गोलमोल जवाब दिया। इधर छात्रावास की हालत यह है कि बालिकाओं को मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन एवं अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। भोजन में दोपहर चावल, दाल, रोटी एवं शाम को चावल, रोटी, सब्जी के अलावा कुछ भी नहीं दिया जाता है। जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है।