Rewa news:4 माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लापता, विभाग ने थाने में दर्ज कराई शिकायत!
Rewa news:4 माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लापता, विभाग ने थाने में दर्ज कराई शिकायत!
रीवा . पिछले चार महीनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद्मा तिवारी गायब हैं, जो महिला बाल विकास विभाग के लिए एक रहस्य बन गया है। मनगवां थाने के आंगनबाड़ी केन्द्र सूरा में पदस्थ पद्मा तिवारी अगस्त महीने से लापता हैं। उनके पति की मौत हो चुकी थी, और वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थीं। उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस मामले की शिकायत महिला बाल विकास विभाग ने मनगवां थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल सका। विभाग ने इस मामले की जानकारी एसपी को भी दी, जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जल्द से जल्द तलाश करने के निर्देश दिए हैं।