अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही – virat vasundhra news

0

चौकी खड्डी पुलिस ने 7.110 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही

 

रामपुर नैकिन ।अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की एक और कार्यवाही में चौकी खड्डी पुलिस ने 2.1 लाख रूपये कीमती मशरूका 7.110 किलोग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में खड्डी पुलिस ने 7.110 किलोग्राम गांजा को जप्त करते हुए 1 आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर 2024 चौकी प्रभारी खड्डी को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक एमपी 53 जेडी 3907 ग्लेमर हीरो काले रंग की मोटर सायकल से पीठ मे पिठ्ठ बैग लटकाये पिठ्ठ बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये मझौली रतवार रोड से आने वाला है।

चौकी प्रभारी खड्डी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन में स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना होकर मुखविर के बतायेनुसार जगह मगरोहर पुल के पास छुपकर काले रंग की ग्लेमर मोटर सायकल का इंतजार किया जो कुछ देर में मुखबिर के बताये अनुसार एक मोटर सायकल रतवार मझौली रोड तरफ से आती दिखी जिसमे टार्च मारकर देखा गया जो मो. सा. का एमपी 53 जेड़डी 3907 नम्बर प्लेट मे लिखा दिखा जो मोटर सायकल को रुकवाया जाकर चालक संदेही का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजबहादुर सिंह गोड पिता सत्यसूदन सिंह गोड उम्र 45 वर्ष ग्राम कुशमहर (भमरहा टोला) चौकी बम्हनी थाना चुरहट जिला सीधी का रहने वाला बताया।

 

संदेही को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उसकी मोटर सायकल की डिग्गी एवं पीठ मे लटकाये बैंग की तलाशी ली गई जो संदेही द्वारा लटकाए बैग में सफेद रंग की बोरी के अंदर तीछण गंधयुक्त कली एवं सूखा गांजा जैसा मादक पदार्थ प्राप्त हुआ। जो देखकर सूंघकर एवं पूर्व के अनुभव के आधार पर मादक पदार्थ गांजा के रूप में पहचान की गई एवं उक्त मादक पदार्थ को तौला गया जो उसका बजन बोरी कपडा सहित 07 किलो 110 ग्राम कीमती 106600 प्राप्त हुआ साथ ही आरोपी राजबहादुर सिह की जामा तलाशी ली गई तो उसके पैंट के जेब से काले रंग का रेडमी 12सी मोबाइल प्राप्त हुआ।

आरोपी से उक्त गांजा के परिवहन एवं विक्रय के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई जो कोई कागजात पेश नहीं किया जिससे संदेही का यह कृत्य धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी राजबहादुर सिंह गोड पिता सत्यसूदन सिंह गोड उम्र 45 वर्ष ग्राम कुशमहर (भमरहा टोला) चौकी बम्हनी थाना चुरहट जिला सीधी के विरूद्ध अपराध कायम कर अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 106600, एक नग मोबाईल फोन कीमती 15000 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल 80,000 कुल कीमती 2 लाख 1600 रू. को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी खड़डी एएसआई नीरज कुमार साकेत, एएसआई रामदास साकेत, प्रधान आरक्षक दयानंद रावत, आरक्षक प्रकाश सिंह, आरक्षक अंकित साहू एवं साइबर सेल से आनंद कुशवाहा व प्रदीप मिश्रा का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.