Rewa news:टीआरएस महाविद्यालय में रोजगार मेला 288 युवाओं को मिले रोजगार!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2024/12/740818f2_2052808_P_14_mr.jpg)
Rewa news:टीआरएस महाविद्यालय में रोजगार मेला 288 युवाओं को मिले रोजगार!
रीवा . मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत शिक्षण संस्थाओं में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें 1040 आवेदकों ने पंजीयन कराया। मेले में शामिल 10 निजी कंपनियों ने इनमें से 288 युवाओं का चयन किया है। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में एनएपीएस कंपनी-सीरम हडपसर पुणे में 22, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रालि. (आईसेक्ट) इंदौर में 32, ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रालि. जबलपुर में 14, प्रगतिशील बायोटेक रीवा में 18, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा में 72, यशस्वी ग्रुप भोपाल में 48, डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रालि. पूणे में 25, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा में 45 तथा लावा इन्टर नेशनल नोएडा में 12 आवेदकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। रोजगार मेले के सफल आयोजन में टीआरएस महाविद्यालय के विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अच्युत पाण्डेय, संकल्प परौहा सहित, जिला रोजगार कार्यालय तथा महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने समन्वय से प्रयास किया।