Rews MP: अव्यवस्थित सड़कों पर हुई अनगिनत मौत, वसूला जा रहा फुल टोल टैक्स।
Rews MP: अव्यवस्थित सड़कों पर हुई अनगिनत मौत, वसूला जा रहा फुल टोल टैक्स।
कौन लेगा जिम्मेदारी : राज्य सरकार, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम या जिला प्रशासन।
रीवा। जिले में मध्यप्रदेश सरकार, सड़क विकास निगम और जिला प्रशासन अपनी आंखों में पूर्ण रूप से पट्टी बांधकर बैठा हुआ है। इसीलिए भ्रष्टाचार व अपराधों का बोलबाला है। मनगवां चाकघाट नेशनल हाईवे 30 की सड़कें दुरस्त नहीं है। सर्विस लाइन, नालिया, प्रकाश व्यवस्था, साफ- सफाई सुरक्षा के इंतजाम सब चौपट हैं। इसके बावजूद प्रतिदिन लाखों रुपए टोल टैक्स के नाम पर वसूला जा रहा है। जबकि अव्यवस्थाओं के चलते दो- तीन वर्षों के अंतराल में अनगिनत मौतें हो चुकी हैं या कहें काल के गाल में समा गए हैं। ऐसे में मलाई छान रहे जिम्मेदारों पर हत्या का अपराध दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिए।
बड़ा सवाल यह है कि कार्यवाही करेगा कौन। लूट भ्रष्टाचार और बढ़ रहे अपराधों से जनता जनार्दन का दम घुटने लगा है। रीवा के भाजपा, कांग्रेस, बहुजन, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता भी चुप्पी साध कर बैठे है। आखिर क्यों रीवा में अवैध गतिविधियों का बोलबाला चारों ओर है। कहने को तो प्रत्यक्ष रूप से एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले भर को व्यवस्थित रखने का दावा और वादा किया जाता हैं। परंतु जमीन में कोई भी कार्यवाही सकारात्मक रूप से देखने को नहीं मिलती है।
देखा जाए तो उक्त हाईवे में विभिन्न प्रकार की कमियां बड़े पैमाने पर बनी हुई है। जिसकी वजह से प्रतिदिन एक्सीडेंट हो रहे हैं और बेकसूर लोगों की जाने जा रही है। अव्यवस्थित सड़कों की वजह से प्रतिदिन मोटर मालिकों को क्षति का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि व्यवस्थाएं दुरूस्त हो अथवा टोल टैक्स के नाम पर चल रहे लूट वसूली को बंद किया जाए।
ईशू केशरवानी (पत्रकार)
चाकघाट – त्योंथर।