मध्य प्रदेश

Satna Breaking News: पिछले 3 साल से फरार 2 कस्टोडियन को पुलिस ने दबोचा

HDFC Bank ATM में भरने के लिए मिले 11 लाख रु को स्वयं हड़प लिया था

 

Satna Breaking News: hdfc bank के एटीएम में पैसे डालने के लिए company द्वारा 11 Lakh रु सौंपे गए. लेकिन 2 कस्टोडियन ने उन पैसों को atm में डालने के बजाए स्वयं हड़प लिया और फरार हो गए. पिछले 3 Year से फरार चल रहे दोनों कस्टोडियन को जिले के चित्रकूट थाने की Police ने शुक्रवार को दबोच लिया.CMS इन्फोसिस्टम के ब्रांच मैनेजर(branch manager) करन मेहता द्वारा इस बात की शिकायत की गई थी कि hdfc bank का 11 लाख रु लेकर two custodians फरार हो गए हैं. branch manager के अनुसार bank द्वारा एटीएम में भरने के लिए 11 लाख रु दिए गए थे. इन रुपयों को atm में भरने के लिए कस्टोडियन के तौर पर कमल कुमार पिता नरेंद्र कुमार निवासी भजौलीमाफी रैपुरा चित्रकूट उप्र और राम शरण शुक्ला पिता कौशल निवासी टिटिहरा चित्रकूट उप्र को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

लेकिन इन दोनों कस्टोडियन ने 11 लाख रुपयों को बैंक के atm में भरने के बजाए अपने पास रख लिया और फरार हो गए. दोनों कस्टोडियन द्वारा बैंक एटीएम के रुपयों का गबन कर धोखाधड़ी किए जाने के कारण ब्रांच मैनेजर द्वारा 25 अप्रैल 2022 को थाने में शिकायत की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा धारा 420 409 406 34 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरु की गई. लेकिन दीगर State के आरोपी होने के कारण लगातार फरार चल रहे थे. आरोपियों की लंबी फरारी को देखते हुए थाना प्रभारी चित्रकूट ने टीम गठित कर बारीक से निगरानी शुरु की. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सटी लीड मिली. जिसके आधार पर पुलिस टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच गई और एक एक करके दोनों आरोपी कस्टोडियन को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के बाद केंद्रीय जेल भेज दिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button