MP news, इधर नया जिला में नए कलेक्टर की पदस्थापना और उधर रिश्वतखोर SDO को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
MP news, इधर नया जिला में नए कलेक्टर की पदस्थापना और उधर रिश्वतखोर SDO को lokayukt team ने रंगे हाथों पकड़ा।
20 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई।
(कमल सिंह परिहार, संवाददाता) MP,मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी लोकायुक्त की टीम द्वारा धरे जा रहे हैं वावजूद इसके रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही रीवा जिले में पदस्थ लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के नेतृत्व में रिश्वतखोर अधिकारियों के विरुद्ध ताबक तोड़ कार्यवाही जारी है एक ऐसा ही मामला बीते दिन दोपहर बाद तब सामने आया जब सतना जिले से अलग होकर नवगठित मैहर जिले में कलेक्टर की पदस्थापना होती है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद पंचायत मैहर में पदस्थ SDO RES गिरीश कुमार मिश्रा को लोकायुक्त पुलिस टीम रीवा ने उनके कार्यालय में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद SDO को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा बताया गया कि गत दिनों सुरेश कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत घुरवाई तहसील मैहर द्वारा लोकायुक्त कार्यालय रीवा में प्रस्तुत होकर शिकायत दर्ज कराई गई थी इसके बाद लोकायुक्त टीम गठित कर ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम दिया गया लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत मैहर में पदस्थ res sdo गिरीश कुमार मिश्रा अमृत सरोवर तालाब में कराए गए काम के भुगतान करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
शिकायत की जांच कराए जाने पर शिकायत प्रमाणित पाई गई जिसे लेकर गुरुवार को दोपहर बाद मैहर जनपद पंचायत में उक्त एसडीओ को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। उक्त कार्रवाई निरीक्षक जिया उल हक के नेतृत्व में की गई है पकड़े गए एसडीओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया इसके बाद आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया है और मामले को विवेचना में लिया गया है।