Jabalpur news : रिकवरी मैनेजर पर नकाबपोश ने किया हमला
रिकवरी मैनेजर पर नकाबपोश ने किया हमला
खटीक मोहल्ला नरघैया तिराहा के पास वारदात
जबलपुर: कोतवाली थाना अंतर्गत खटीक मोहल्ला नरघैया तिराहा के पास निजी फाइनेंस कंपनी में समूह लोन की रिकवरी करने वाले मैनेजर पर नकाबपोश बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया और भाग निकला।पुलिस के मुताबिक नितिन सेन बीकॉम थर्ड ईयर की पढाई कर रहा है साथ में भारत फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है एवं समूह लोन का पैसा इकट्ठा करने का काम करता है। जब वह समूह लोन के पैसा की वसूली के संबंध मे आगा चौक से घमापुर जा रहा था।
9.15 बजे जैसे ही सराफा से खटीक मोहल्ला नरघैया तिराहा के पास पहुंचा तभी एक लडक़ा मुंह में कपड़ा बांधकर जुपिटर गाडी से पीछे से आया और चलती गाडी से गाल पर ब्लेड मार दिया और नरघैया वाली रास्ता से भाग गया, जिसका उसने पीछा किया पीछा करते समय उसने आरोपी की पहचान संदीप ठाकुर बेलबाग के रूप में की जिससे उसका पूर्व में समूह लोन को लेकर एक दो बार विवाद हो चुका है। इसलिये संदीप ठाकुर ने रंजिशवश उसके ऊपर ब्लेड से हमला किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।