सिंगरौली
नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का जिले मे आगमन आज
मंत्री श्री विजयवर्गीय जुड़वा तालाब मे स्थिति महाराणा प्रताप की प्रतिमा का करेगे अनावरण
सिंगरौली 9 जनवरी 2025/ मंत्री माध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य विभाग श्री कैलाश विजयवर्गीय का सिंगरौली जिले मे आगमन 11 जनवरी होगा। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री विजयवर्गीय 10 जनवरी को भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस से प्रस्थान कर 11 जनवरी को प्रातः 8 बजे रीवा पहुचेगे। तत्पश्चात रीवा से सड़क मार्ग द्वारा सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेगे। 11:45 बजे सिंगरौली आगमन।
मंत्री श्री विजयवर्गीय दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान बैढ़न में आयोजित होने वाले दो दिवसीय दंगल का अपने कर कमलो से शुभारंभ करेगे। तत्पश्चात दोहपर 1:30 बजे जुड़ावा तालाब माजन मोड़ में आयोजित समारोह में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेगे। मंत्री श्री विजयवर्गीय दोपहर 2:30 बजे सिंगरौली से सड़क मार्ग द्वारा वाराणसी से उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान करेगे।