Rewa news:स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ युवकों ने किया छेड़छाड़ सूचना के बाद युवकों को समझाइस देने पहुंचे भाई के ऊपर हुआ प्राण घातक हमला!

Rewa news:स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ युवकों ने किया छेड़छाड़ सूचना के बाद युवकों को समझाइस देने पहुंचे भाई के ऊपर हुआ प्राण घातक हमला!
गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोही गांव का मामला
गुढ़। रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोही में युवक के ऊपर हुआ प्राणघातक हमला पीड़ित युवक संदीप कुमार रजक ने बताया कि हमारी बहन लोही से रोजाना हायर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ जाती है जब स्कूल से वापस आ रही थी तभी गांव के ही छोटे कोरी और दन्ने कोरी हमारी बहन के साथ छेड़खानी कर अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रहे थे तब यह बात हमारी बहन घर आकर जानकारी दी मैंने दोनों भाइयो को समझाने उनके घर पहुँचा तभी दोनों भाइयों ने मेरे ऊपर लाठी डंडों एवं बेल्ट से हमला कर दिए हल्ला गुहार करने पर वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तो मैं अपनी जान बचाते हुए थाना गुढ़ पहुंचकर सूचित किया पुलिस ने युवक की हालत को देखते हुए मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ ले जाया गया लेकिन वहां डाक्टर उपस्थित न होने के कारण आनन फानन में घायल युवक को जिला चिकित्सालय रीवा रेफर कर मेडिकल करवाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ में मेडिकल के लिए उपस्थित नहीं थे डॉक्टर
घायल संदीप रजक के परिजनों ने बताया कि मैं अपने पुत्र को खून से लतपथ हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ मेडिकल करवाने पहुंचा तो वहां डॉक्टर न होने के कारण वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।