रीवा

Mauganj news:पीएचई विभाग एवं ठेकेदार ने बिगाड़ी जल जीवन मिशन की सेहत!

Mauganj news:पीएचई विभाग एवं ठेकेदार ने बिगाड़ी जल जीवन मिशन की सेहत!

 

 

 

 

 

 

करोड़ों खर्च फिर भी जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिला जनता को लाभ, घर-घर नहीं पहुंचा पानी

मऊगंज . जिला क्षेत्र अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना में ठेकेदारी प्रथा कुछ इस कदर सिर चढ़कर बोल रही है की कमीशन बाजी के चलते आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्यों की वजह से ग्रामीणों को जहां नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वही पीएचई विभाग की मिली भगत से जिम्मेदार ठेकेदारों द्वारा परियोजना की सेहत से खुले आम खिलवाड़ किया जा रहा है।

 

 

 

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश सरकार की अति जनकल्याणकारी जल जीवन मिशन योजना एवं नल जल योजना जिसके तहत हर गांव हर घर के हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना है। लेकिन कमीशन खोरी एवं जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते खुलकर हुए भ्रष्टाचार के कारण यह अति महत्वाकांक्षी योजना जनता के लिए नाकाफी साबित हो रही है। मऊगंज जिले में कोई एक दो स्थान नहीं बल्कि पूरे जिले के विकास खण्डों में हालात एक जैसे हैं जहां देखा जाए वही ठेकेदारों की मनमानी एवं जिम्मेदार विभाग की अनदेखी के चलते योजना को जमीनी रूप नहीं मिल पा रहा है। कुछ इसी तरह का नजारा देवतालाब और मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के नईगढ़ी एवं हनुमाना विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शिवराजपुर, करह, खटखरी,विछरहटा में देखने को मिला। जहां के निवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराए जाने हेतु करोड़ों रुपए की लागत से विशालकाय पानी की टंकी के निर्माण कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया। जिसके कारण आज भी तीनों जल जीवन मिशन की परियोजनाएं आधी अधूरी पड़ी है। ठेकेदार द्वारा किसी कदर आधा अधूरा पानी के टंकी का निर्माण कार्य तो कर दिया गया लेकिन पाइप लाइन डालने का कार्य नहीं किया गया। जिसके कारण स्थानीय लोगों को पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो एक नहीं सैकड़ो बार पीएचई विभाग से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदार तथा पीएचई विभाग से निर्माण कार्य पूरा कर पेयजल मुहैया कराए जाने का आग्रह किया गया। लेकिन जनता के दर्द भरी आवाज की सुनवाई ना तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई और ना ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई जिसका परिणाम रहा की करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी शासन की योजना का लाभ जनता को नहीं मिल पाया।

 

 

 

 

निर्माण कार्य में खुलकर हुआ भ्रष्टाचार

मऊगंज जिले के नईगढ़ी एवं हनुमाना विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शिवराजपुर करह, खटखरी, विछरहटा में पहले तो पानी टंकी के समय पर टंकी निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया। किसी कदर पानी की टंकी तो बनी पर जब नल जल योजना के तहत घर घर पाइपलाइन डालने की बारी आई तो सारे नियम कायदों को दरकिनार कर योजना के विपरीत कार्य कराया गया। आलम यह रहा कि 80 फीसदी से अधिक आम निवासियों के घरों में नल की टोटियां तक नहीं लगाई गई। जिन घरों के पास पानी सप्लाई हेतु पॉइंट दिए गए उन स्थानों पर खुली पाइप छोड़ दी गई और हितग्राहियों के घरों में कनेक्शन तक नहीं किया गया। करोड़ों खर्च के बाद भी योजना को साकार रूप ना मिलने से शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर भटकने वाले ग्रामीण जनता की माने तो बीते कई माह से पानी की टंकी तो बनकर तैयार हो गई लेकिन पाइप डालने का कार्य आज तक पूर्ण नहीं किया गया और ना ही पानी सप्लाई प्रारंभ हो पाई।

 

 

 

 

 

आखिर कब मिलेगा जनता को शुद्ध पेयजल

मऊगंज जिले के नईगढी एवं हनुमना विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शिवराजपुर करह, खटखरी, विछरहटा के ग्रामीणों की माने तो कई बार जिम्मेदारों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। सूखी पड़ी पानी की टंकी अपने आप में गुहार लगाती नजर आती है कि पहले निर्माण एजेंसी एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई तथा जलजीवन मिशन में किस कदर पलीता लगाया गया और अब जब पानी सप्लाई की बारी आई तो जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी से ही मुंह मोड़ लिया। इधर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आए दिन समीक्षा बैठकों में निर्देश दिए जाते हैं कि आगामी 15 दिवस के अंदर सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए लेकिन देखने में यह आ रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निहित किया गया 15 दिवस का समय आज तक नहीं आया और ना ही अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कब मिलेगा आम जनमानस को शुद्ध पेयजल। कब होगी अधूरी पड़ी परियोजनाएं पूर्ण, और कब होगी निर्माण कार्यों में पलीता लगाने वाले ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही। इस तरह के कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पेयजल समस्या से परेशान जनता को कब मिलेगा अभी भी भविष्य के गर्भ में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button