मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोहम्मदपुर बना ‘मोहनपुर’ और हाजीपुर अब ‘हीरापुर’, सहित बदले इतने गांवों के नाम बनाया रिकॉर्ड

MP NEWS : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने रविवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया. यह एक साथ 11 गांवों के नाम बदलने का रिकॉर्ड है. दरअसल, सीएम मोहन यादव रविवार को शाजापुर जिले में थे, जहां उनसे कई गांवों के नाम बदलने को कहा गया और उन्होंने मंच से 11 गांवों के नाम बदल दिए.

 

रविवार को 11 ऐसे गांवों के नाम बदल दिए गए हैं, जिनके नाम मुस्लिम समाज के नाम पर थे।

मोहम्मदपुर मचनई-मोहनपुर

ढाबला हुसैनपुर – ढाबला राम

मोहम्मदपुर पवड़िया-रामपुर पवड़िया

खजूरी अलहदाद – खजूरी राम

हाजीपुर-हीरापुर गांव

निपनिया हिसामुद्दीन-निपनिया देव

रिछड़ी मुरादाबाद-रिचड़ी

खलीलपुर-रामपुर

घट्टी मुख्त्यारपुर- घट्टी

अनछोड़ – अनछोड़

शेखपुर बोंगी-अवधपुरी

मुखिया मोहन यादव का कहना है कि अब गांवों और शहरों के नाम जनभावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे. लोगों की मांग थी कि नाम बदला जाए, इसलिए नाम बदला जा रहा है.

शाजापुर जिले में मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ”जब आपने कहा कि कुछ नाम अटके-अटके हैं तो मैं कुछ गलत तो नहीं कर रहा हूं? मोहम्मदपुर मचनई में मोहम्मद नहीं तो मोहम्मदपुर कैसा? कोई मुस्लिम भाई हो तो नाम डाले. इसलिए अब इसका नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया गया है. अगर आपके पास 33 करोड़ देवी-देवता हैं तो उन्हें किसी के नाम पर रख दीजिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button