MP में नये वाहनों की खरीदी पर टैक्स में सरकार देने जा रही लाखों में छूट, देखिए आदेश

MP में नये वाहनों की खरीदी पर टैक्स में सरकार देने जा रही लाखों में छूट।
मध्यप्रदेश में नए वाहन खरीदने वालों को टैक्स में भारी छूट मिलने जा रही है इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है अगर आप भी मध्यप्रदेश के निवासी हैं और नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रतिवर्ष जनवरी माह में आयोजित होने वाले व्यापार मेले में पहुंचिए और अपनी मनपसंद वाहन खरीदने के साथ ही रोड टैक्स में 50% की आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं बता दें कि जनवरी महीने में ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी गुलजार होता है क्योंकि साल में एक बार ग्वालियर में प्रतिवर्ष जनवरी माह में लगने वाले व्यापार मेले में ग्राहकों को वाहन खरीदने में भारी छूट मिलती है. इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित रोड़ टैक्स पर भी 50% की छूट दी जाती है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जनवरी माह में प्रति वर्ष लगने वाले माधवराव सिंधिया व्यापार मेला में चार पहिया और दो पहिया वाहनों जो कामर्शियल नहीं होते उनमें रोड़ टैक्स की छूट मिलती है इसी कारण से ग्वालियर में लगने वाला ऑटोमोबाइल सेक्टर का मेला आकर्षण का केंद्र होता है और लोग अपनी पसंदीदा वाहन खरीदने ग्वालियर व्यापार मेले में पहुंचते हैं।
ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार वाहनों पर लगने वाले लाइफटाइम सड़क टैक्स में 50 % की छूट दी जाएगी यह छूट चार पहिया और दोपहिया वाहनों पर लागू होगी। इस तरह से वाहनों की खरीद पर हजारों से लाखों रुपए तक का लोगों को फायदा मिलेगा देखिए आदेश 👇