Rewa news:सटोरियों के खातों के लेन-देन की पुलिस ने मंगाई जानकारी!
Rewa news:सटोरियों के खातों के लेन-देन की पुलिस ने मंगाई जानकारी!
रीवा . ऑनलाइन सट्टा कारोबार की पुलिस जांच कर रही है। आरोपियों के खातों में हुए लेन-देन की जानकारी बैंक से तलब की गई है। चोरहटा पुलिस ने उद्योग विहार में हरिओम इंडस्ट्रीज में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा कारोबार का पर्दाफाश किया था। फैक्ट्री संचालक पोरस सचदेवा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। फैक्ट्री संचालक ने ही अपने यहां ऑनलाइन सट्टे का कारोबार शुरू करवाया था जिसमें सट्टा खिलवाने के लिए उसने कटनी से तीन युवकों को वेतन पर बुलवाया था और तीनों उसकी फैक्ट्री में बैठकर सट्टे का नेटवर्क संभालते थे। कार्रवाई के दौरान एक दिन में 6 लाख के लेन-देन का रिकार्ड मिला था लेकिन उसके पहले आरोपियों ने कारोबार से कितने रुपए कमाए थे इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सट्टे का पूरा पैसा आरोपी के बैंक खाते में आते थे। पुलिस ने अब बैंक को पत्र जारी कर खातों में हुए लेनदेन की जानकारी मंगाई है। आरोपी कई दिनों से यह सट्टे का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस का मानना है कि एक दिन में 6 लाख का कारोबार आरोपियों ने किया था तो पूरे कारोबार की रकम एक करोड़ के ऊपर निकल जाएगी।