Rewa news:कृषि महाविद्यालय परिसर में हरे वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग तथा वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक!
Rewa news:कृषि महाविद्यालय परिसर में हरे वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग तथा वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक!
रीवा. जिले में प्रशासन और पर्यावरण विभाग तथा वन विभाग की अनदेखी के चलते पुराने से पुराने फलदार तथा इमारती वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। हाल ही में कृषि महाविद्यालय परिसर में हरे पेड़ों को काट गया है। इस बारे में विभाग सहित कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि हरे पेड़ों को किससे आदेश से जमींदोज किया जा रहा है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने दर्जनों की संया में वृक्षों का कत्लेआम करा डाला। एजी कॉलेज का इलाका शहर से लगा हुआ है। पास में ही जिला प्रशासन का मुयालय है। शहर में ही वन विभाग तथा पर्यावरण विभाग के आला अधिकारी निवासरत हैं। इसके बावजूद भी आए दिन बिना परमीशन के फलदार और छायादार वृक्षों का काटा जा रहा है। इस पर रोक लगाने की जरूरत नहीं समझी जा रही। इस पर कॉलेज प्रबंधन कुछ भी बोलने से बच रहा है।
इसके पहले भी काटे गए पेड़
इसके पहले भी सैकड़ों वर्ष पुराने वृक्ष एग्रीकल्चर कॉलेज की सड़क निर्माण के दौरान काटे गए। पचमठा और अटल पार्क निर्माण में भी वृक्षों का कत्लेआम हुआ है। इनको बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। जनहित के मुद्दों पर आम नागरिकों को आगे आना होगा और प्रशासन को भी कार्रवाई करनी चाहिए।