Rewa News: अवैध कॉलोनाइजर्स को तीन दिन का अल्टीमेटम दस्तावेज नहीं सौंपे तो कराई जाएगी एफआइआर
अवैध कॉलोनाइजर्स को तीन दिन का अल्टीमेटम दस्तावेज नहीं सौंपे तो कराई जाएगी एफआइआर
Rewa News: नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों(officials) के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान निर्माण, राजस्व, स्वच्छता से संबंधित टीएल प्रकरणों, अखबारों एवं सोशल मीडिया(social media) से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर समाधान के लिए निर्देशित किया।
आयुक्त ने कहा कि अवैध रूप से निर्मित कॉलोनी एवं अवैध प्लाटिंग(illegal plating) करने वाले कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई करना है। जिनके कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज(FIR registered) कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो शेष रह गए हैं उन्हें भी नोटिस देकर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहें। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि नाली निर्माण कार्य में कांक्रीट के दौरान लकड़ी का उपयोग किया जाता है एवं बाद में उसे नहीं निकाला जाता। जिससे नाली चोक होने की शिकायतें प्राप्त होती हैं। इस समस्या से बचने के लिए कांक्रीट के दौरान अच्छी शटरिंग प्लाई का उपयोग किया जाए इसकी निगरानी संबंधित इंजीनियर्स(Engineers) करेंगे। वार्ड 25 में गुणवत्ताहीन नाली निर्माण की शिकायत पर जांच करते हुए संविदाकार को ब्लैक लिस्ट करने एवं पुन: नाली निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। वार्ड एक में नाली निर्माण में खराब क्वालिटी का मटेरियल उपयोग करने एवं गुणवत्ताहीन नाली निर्माण कार्य करने पर टेण्डर निरस्त कर संविदाकार को ब्लैकलिस्ट(blacklist) करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के बगल से जाने वाली गली में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। जोन चार के स्वच्छता निरीक्षक पर जोन के वार्ड 26 में गंदगी की शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही न करने पर एक दिवस अवैतनिक किये जाने के निर्देश दिए। नगर में बने व्यावसायिक भवनों में बेसमेंट की पार्किंग की जांच कराने के लिए भी कहा है। बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, दीपक पटेल, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत सहित अन्य मौजूद रहे।