Rewa MP: नहर में टेल तक पानी पहुंचाने प्रयास जारी, धरना स्थगित करने जनपद सदस्य ने दिए बयान।
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250206_192504.jpg)
Rewa MP नहर में टेल तक पानी पहुंचाने प्रयास जारी, धरना स्थगित करने जनपद सदस्य ने दिए बयान।
रीवा । जिले में सिंचाई के लिए इस समय नहरों में पानी छोड़ा गया है हालांकि कुछ ऐसी भी नहरें हैं जो पुरानी है और कई जगह से क्षतिग्रस्त थी जिनके मेंटेनेंस में कुछ अतिरिक्त समय लग गया बीते दिनों रीवा कलेक्ट्रेट पहुंचकर गंगेव जनपद पंचायत के जनपद सदस्य द्वारा ज्ञापन सौंप कर क्योटी नहर में पानी छोड़ने की मांग की गई थी इसके साथ यह अल्टीमेटम भी दिया गया था कि ग्राम देवास की नहर में पानी नहीं पहुंचा तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
जनपद सदस्य की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि शीघ्र किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए इसके बाद ग्राम देवास तक पानी पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी कड़ी मेहनत में जुट गए और अब नहर के टेल तक पानी पहुंचने एक दिन का और समय लगेगा इस संबंध में जनपद सदस्य द्वारा बयान जारी करके अपनी संतुष्टि प्रकट की गई है और धरना प्रदर्शन स्थगित करने की बात कही गई है।