Rewa news:15 दिन में काम पूरा नहीं तो ठेका निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करें:डॉ सौरभ संजय सोनवणे
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/02/b2dc229f_2144172_P_13_mr.jpg)
Rewa news:15 दिन में काम पूरा नहीं तो ठेका निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करें:डॉ सौरभ संजय सोनवणे
रीवा. नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने जोन क्रमांक 1 और जोन 2 के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रस्तावित विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि यदि लंबित कार्य 15 दिनों के भीतर पूरे नहीं किए गए तो संबंधित संविदाकारों के अनुबंध निरस्त कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाए।
आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही और टालमटोल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। साथ ही आयुक्त ने 2016 तक के अनाधिकृत कॉलोनियों जो वैध हुई है उनमें कॉलोनी विकास नियम 2021 के तहत विकास शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोस्टर बनाकर सुविधा कैंप आयोजित किए जाएं, ताकि पात्र कॉलोनियों के रहवासियों से विकास शुल्क जमा कराया जा सके और उन्हें वैधता प्रदान की जा सके।
वेतन रोकने के निर्देश
कंपाउंडिंग और कॉलोनी विकास शुल्क के संबंध में प्रभावी कार्रवाई न करने पर जोन 1 के उपयंत्री हरेराम मिश्रा, सुनील मिश्रा के वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। कहा कि अगर कार्यों में लापरवाही जारी रही तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की एवं शिकायतों का प्रतिदिन समयबद्ध और संतोषजनक रूप से समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, पीएन शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द्र चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, उपयंत्री एवं स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद रहे।