मध्य प्रदेशसिटी न्यूज

बिना सूचना ट्रेनों के रुट बदले, परेशान यात्रियों ने किया हंगामा,महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात के श्रद्धालु हुए आक्रोशित

सतना. प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ होने से पहले जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए गए ताबड़तोड़ निरीक्षण और सख्त दिशा-निर्देश होने के बावजूद भी सतना रेलवे स्टेशन पर खामियों का सिलसिला थमने का नाम लेता नजर नहीं आ रहा है. रविवार की शाम ट्रेन को निरस्त करने और रुट डाइवर्ट करने के मामले को तो स्थानीय स्तर पर किसी तरह संभाल लिया गया था. लेकिन सोमवार की सुबह उस वक्त हालात हंगामाई होते नजर आने लगे जब बिना सूचना के 3 महत्वपूर्ण ट्रनों के रुट अचानक परिवर्तित कर दिए गए.

गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार तडक़े पर सतना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसमें सवार सैकड़ों यात्रियों को अचानक इस बात की जानकारी मिली कि उनकी ट्रेन अब प्रयागराज होकर नहीं जाएगी. जिसके कुछ देर बाद गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के सामने भी कुछ ऐसी ही सामस्या खड़ी हो गई. इतना ही नहीं बल्कि सारनाथ में सवार यात्री भी यह सुनकर भौचक्के रह गए कि उनकी ट्रेन अब प्ररागराज नहीं जाएगी. कोई रास्ता न देख ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री अपना बोरिया बिस्तर लेकर किसी तरह ट्रेन से नीचे उतरे. इतना ही नहीं बल्कि ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों को तो अचानक रुट बदले जाने की जानकारी ही नहीं मिल सकी. जिसके चलते वे अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंच गए. इस घटना के चलते यात्रियों के बीच आक्रोश पनपने लगा. इतना ही नहीं बल्कि जब महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात से आ रहे यात्रियों को स्थानीय रेल प्रबंधन की ओर से किसी तरह का सहयोग नहीं मिला तो उनका आक्रोश और भडक़ गया. लिहाजा सभी यात्री उप स्टेशन अधीक्षक एल पी कुशवाहा के कार्यालय के सामने एकत्रित हो गए और हंगामा शुरु कर दिया.

चलाई गई कुंभ स्पेशल

यात्रियों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्थानीय रेल प्रबंधक द्वारा मंडल स्तर पर जानकारी देते हुए मशविरा मांगा गया. जहां से मिले निर्देशों के आधार पर एक कुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया. सुबह लगभग 11 बजे इस कुंभ स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया. जिसमें बाहर से आकर सतना रेलवे स्टेशन में फंसे यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल रहे.

रीवा-आनंद विहार में उमड़ा सैलाब

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, मैहर, पन्ना और छतरपुर के श्रद्धालुओं के लिए रीवा-आनंद विहार ट्रेन सबसे अधिक मुफीद मानी जाती है. जिस भीड़ के चलते रविवार को इस ट्रेन का रद्द कर दिया गया था. उससे कहीं अधिक भीड़ सोमवार को इस ट्रेन में सवार होने के लिए उमड़ती नजर आई. जिस तरह से यात्रियों का सैलाब ट्रेन में चढऩे का आतुर दिखा. उसके चलते भगदड़ मचने की संभावना सिर उठाने लगी. यह तो गनीमत ही रहीं कि किसी तरह की दुर्घटना सामने नहीं आई. लेकिन इतना जरुर हुआ कि भीषण भीड़ में फंसकर एक महिला को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह बेहोश हो गई. वहां पर मौजूद स्टॉफ ने सक्रियता दिखाते हुए महिला को किसी तरह संभाला पानी पिलाया और फौरन वीआईपी वेटिंग रुम में ले गए. जहां पर आराम के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button