मध्य प्रदेशलाइफ स्टाइल

Mauganj News: मऊगंज जिले में 23 केंद्रों में परीक्षा देंगे 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी

हायर सेकंडरी स्कूल पटेहरा को पूर्वत परीक्षा केंद्र बनाने की मांग

Mauganj News: मऊगंज जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त किये जाने वाले केन्द्राध्यक्षों(center heads) व सहायक केन्द्राध्यक्षों का रेण्डमाइजेशन किया गया।

कलेक्टर मऊगंज(Collector Mauganj) अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को अपर कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी एवं डीईओ सुदामा(DEO Sudama) लाल गुप्ता की उपस्थिति में मऊगंज जिले के 23 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों(examination centers) के लिये केन्द्राध्यक्षों व सहायक केन्द्राध्यक्षों की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण की गई। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से तथा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 से होगी। रेण्डमाइजेशन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता के साथ सभी बीईओ केंद्राध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Ataraila. बीइओ कार्यालय जवा अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(upper secondary school) पटेहरा का 10वीं, 12वीं का बोर्ड का परीक्षा केंद्र तोडकऱ एक निजी विद्यालय में बनाए जाने पर अभिवावकों सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। कलेक्टर रीवा(Collector Rewa) को ज्ञापन देकर पटेहरा को पूर्व की भांति परीक्षा केन्द्र बनाए जाने की मांग की है। भाजपा नेता रमाशंकर मिश्रा ने बताया, हायर सेकंडरी पटेहरा 25 वर्षो से नियमित बोर्ड परीक्षा का केंद्र रहा है। बिना किसी कारण परीक्षा केंद्र बदलकर निजी स्कूल आर्योदय पब्लिक स्कूल अतरैला कर दिया गया है। जिसका अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों(public representatives) ने विरोध किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता मिश्र सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभू गुप्ता, श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेवी डॉ. आरएस कंकोरिया, लालजी तिवारी, शिवाकांत द्विवेदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिना किसी कारण के सेन्टर तोड़ा गया है जो सरासर गलत है। यदि पटेहरा विद्यालय को शीध्र परीक्षा केंद्र नही बनाया जाता है तो पटेहरा विद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा। अभिभावक प्रदीप कुमार वर्मा, अमित कुमार पाठक, शिवशंकर द्विवेदी, पुष्पेन्द्र तिवारी, कमलाकांत द्विवेदी आदि ने पटेहरा विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button