
MP news:आयकर विभाग की कार्रवाई में कॉटन कारोबारियों से मिला कई करोड़ों का सोना और हुंडी!
भोपाल. आयकर विभाग को इंदौर और भीकनगांव में कॉटन कारोबारियों के ठिकानों से 3.50 करोड़ का सोना और 7.50 करोड़ नकद सहित 11 करोड़ का खजाना मिला। 18 फरवरी से चल रही कार्रवाई पूरी होने के बाद शुक्रवार को आयकर ने खुलासा किया है। इनसे 100 करोड़ से ज्यादा के प्रॉपर्टी दस्तावेज, हुंडी और 400 करोड़ के बोगस बिल भी मिले हैं। जांच में सामने आया, कारोबारी बोगस बिलों से कारोबार कर रहे थे। उन्होंने कपास व्यवसाय की कमाई इंदौर में रियल एस्टेट सेक्टर में लगाई। कॉटन और जमीनों खरीदी-बिक्री में बिना टैक्स जमा किए धड़ल्ले से कारोबार किया। अब उनको नोटिस जारी किया जाएगा।