जमीनों की करोड़ो में हुई रजिस्ट्री से इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की रडार में आये सतना के बड़े व्यापारी

जमीनों की करोड़ो में हुई रजिस्ट्री से इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की रडार में आये सतना के बड़े व्यापारी
Satna News: इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग ने सतना(Income Tax Investigation Wing Satna) के इन कारोबारियों पर चार माह से रखी थी नजर। सतना के इन कारोबारियों ने करीब 100 करोड़ की जमीनों की रजिस्ट्री कराई थी, इन सौदों में नम्बर दो का पैसा घुमाने में हुंडी कारोबारी(businessman) ने भूमिका अदा की थी, जिस दौरान इस हुंडी कारोबारी के घर में छापा मारा गया था, और छापेमारी टीम जिस समय सामने से दरवाजा खोलने की जद्दोजहद कर रही थी उसी दौरान इस कारोबारी का बेटा पीछे दरवाजे से बड़ा बैग लेकर निकल लिया, लेकिन जब तक उसकी खबर टीम को लगती वह इनकम टैक्स की टीम(income tax team) के लंबे हाथों की पकड़ से दूर चला गया। इसी तरह इन्वेस्टिगेशन टीम कल इन 5 लोगों के अलावा 2 जगह और गयी थी जिसमे एक पेप्टेक सिटी में रहने वाले क्रेशर कारोबारी मनोज सिंह(crusher businessman manoj singh) का घर भी था पर उधर भी वह डाज खा गई, सतना के यह सभी व्यापारी एक सिंडिकेट बना कर कच्चा पक्का का बड़ा खेल कर जमीनों पर बड़ा दाव लगा रहे थे, पर ये खेल इनका ज्यादा दिन चल न सका और इनकम टैक्स की टीम इनके दरवाजे पहुंच गई। इन व्यापारियों के पास बोगस बिलों पर कारोबार का जखीरा मिलने की खबर है, एक से 10 परसेंट बिल पर होता था इनका कारोबार। लाखो की जावक कागजों में सैकड़ों में दिखाई जा रही थी। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और ब्लैकमनी के कारोबार की बात सामने आ रही है।