मध्य प्रदेश

Satna News: मझगवां पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 04 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

मझगवां पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 04 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Satna News: मझगवां पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को चार घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च को गांव (काल्पनिक) से अपहृता के पिता ने थाना मझगवां मे रिपोर्ट(Report in police station Majhgawan) किया कि उसकी लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है, रिपोर्ट पर थाना मझगवां मे अपराध पंजीबद्व कर अपहृता बालिका की पता तलाश की गई। 04 मार्च को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त बालिका को जिस लडके ने भगा कर ले गया है.

वह ग्राम जिल्लहा झरी में रखे है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम जिल्लहा झरी भेजा गया जहां पर उपरोक्त बालिका दस्तयाब हुई जिसे थाना लाकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर बतायी कि आरोपी नीलेश मवासी पिता राममिलन मवासी निवासी जिल्लहा झरी का करीबन दो महिना पहले पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर अपने अहरी मे ले जाकर जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया उसके बाद 01मार्च को पुनः शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया तथा 3 मार्च को पुनः पीडिता के साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया जो विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी नीलेश मवासी पिता राममिलन मवासी उम्र 18 साल 08 दिन निवासी जिल्लहा झरी को चंद घंटे के अंदर उसके घर से गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे (थाना प्रभारी मझगवां), उनि नेहा ठाकुर, उनि के पी वर्मा, सउनि जयसिंह बागरी, प्रआर. 741 प्रदीप वर्मा, प्रआर.230 दयाराम बैगा, आरक्षक अनुज सिंह, ब्रजेश्वर यादव, दिनेश परस्ते, शिवकुमार यादव, आकाश कुशवाहा, प्रमोद शर्मा, महिला आरक्षक रमा सिंह, वर्षा उईके की सराहनीय भूमिका रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button