Kalinga NCL News: कलिंगा के बड़े अधिकारी का रिश्तेदार नौकरी के नाम पर वसूला लाखों रुपये

कलिंगा के बड़े अधिकारी का रिश्तेदार नौकरी के नाम पर वसूला लाखों रुपये
Kalinga NCL News: कलिंगा NCL में ओवर बर्डन हटाने का कार्य पिछले वर्ष से इस क्षेत्र में कर रही है जिसका नाता विवादों से सदैव जुड़ा रहता है, पिछली बार किसी की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही थी जिसमे नौकरी के खरीद फरोख्त की बात खड़िया प्रोजेक्ट के लिए हो रही थी लेकिन अब एक नया मोड़ कलिंगा में आया है, कलिंगा के सिंगरौली के क्लस्टर हेड प्रशांत श्रीवास्तव ने अपने रिश्तेदार प्रवीण श्रीवास्त को झिंगुरद परियोजना में नौकरी दिलवाया था जो हेल्पर के पद पर कार्यरत था,चूंकि कम्पनी(company) में सबको पता था कि प्रवीण श्रीवास्तव क्लस्टर हेड प्रशांत श्रीवास्तव के रिफरेंस से नौकरी करता था और खुद को उनका सगा रिश्तेदार बताता था इसलिए कई लोगों को उसने नौकरी के लिए आस्वस्त करके पैसा लिया था, कलिंगा हेड ऑफिस को इस बात की भनक हो गयी थी इसलिए समस्त भर्तियों को उसने रोक लगा दी थी और जिन्होंने पैसा दिया था उनकी नौकरी नही हो पाई।
लगभग 40 लाख रुपये की वसूली प्रवीण श्रीवास्तव के द्वारा की गई थी और जब नौकरी नही हो पाई तो उसने मोबाइल बंद करके अपना गायब हो गया है।
पैसा नगद और फोन पे के माध्यम से लोगों ने दिया है जिसकी शिकायत कल मोरवा थाने में की गई है।
देखना है कि पूर्व में मिश्रा बंधु बदनाम थे लेकिन उनका कोई सबूत कोई नही दे पाया परन्तु अब श्रीवास्तव बंधु के साक्ष्य भी उपलब्ध हैं तो क्या कार्यवाही होती है या नही??
क्या प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जाएगा या फिर लीपापोती की जाएगी।।