रीवा
Mauganj news: तस्करों ने बिना अनुमति के काट डाले 50 हरे आम के पेड़!

Mauganj news: तस्करों ने बिना अनुमति के काट डाले 50 हरे आम के पेड़!
मऊगंज . मऊगंज जिले के देवरा खटखरी में लकड़ी कारोबारियों द्वारा मनमानी करते हुए आधा सैकड़ा हरे आम के पेड़ों को काट डाला गया है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई थी। इसके बाद हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर कलेक्टर को रिपोर्ट दी। शिकायतकर्ता जीतेन्द्र गुप्ता ने मामले में सत कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया कि ग्राम शिवपुरा पटवारी हल्का देवरा खटखरी में प्रेमलाल गुप्ता और अमृतलाल गुप्ता ने बिना अनुमति 40 से अधिक हरे आम के पेड़ कटवा दिए। घटना की जानकारी मिलने पर पटवारी बालमुकुंद ने मौके पर जाकर पंचनामा तैयार किया और पेड़ों की वीडियोग्राफी कर वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट दी। शिकायतकर्ता ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।