एमपीपीएससी की मुख्य परीक्षा 9 जून से होगी

भोपाल. मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा -2025 की तारीखें सुनिश्चित कर दी गई है. एमपीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद अब मुख्य परीक्षा 9 से 14 जून तक आयोजित की जाएगी. उप परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी निर्देशानुसार प्री परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. आयोग द्वारा जारी की गई तारीख तक इन अभ्यर्थियों को अपने आवेदन भरने होंगे. अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारियों को लेकर करीब 3 महीने का समय फिलहाल है.
एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में मुख्य भाग- अ के लिए कुल विज्ञापित पदों के 20 गुना प्लस समान अंक प्राप्त प्रावधिक रूप से मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्टेड कुल 3866 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बीते 16 फरवरी को किया गया था। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 158 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पहली सूची में 3866 उम्मीदवारों को स्थान दिया गया है।