Rewa News : अमहिया थाना पुलिस ने चोरी के अपराध पर कार्यवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे, चोरी कि सामग्री बरामद..

रीवा : अमहिया थाना पुलिस ने चोरी के अपराध पर कार्यवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे, चोरी कि सामग्री बरामद..
विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा मप्र
🛑 रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन मे… थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर दिनांक 12.03.25 को चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया है,
अमहिया पुलिस ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि…
दिनांक 07.03.24 को फरियादी हर प्रसाद त्रिपाठी पिता स्व.व्दारिका प्रसाद त्रिपाठी उम्र 74 वर्ष निवासी ग्राम महिया थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा (म.प्र.) शर्ट के जेब में रखे रुपये से भरा पर्स तथा आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड चोरी करने वाले आटो चालक एवं उसके साथी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उक्त आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है,
वही दूसरा मामला दिनांक 19.08.24 को फरियादी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी पिता श्री राधिका प्रसाद द्विवेदी उम्र 38 वर्ष
निवासी ग्राम दुवगवां दुवान थाना मऊगंज जिला मऊगंज (म.प्र.) के जेब मे रखे रुपये चोरी करने वाले आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर आरोपी…
1. साबिर अली /पिता सौकत अली उम्र 26 वर्ष निवास श्रम कल्याण के पास थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा मप्र,
2. राज कुमार उर्फ गुड्डू यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी व्यंकट थाना सिविल लाईन जिला रीवा मप्र को जेल भेज दिया गया है,
अमहिया पुलिस ने चोरो के कब्जे से
1. नगदी 14000 रुपये
2. आटो क्रमांक MP-17-ZE-4833 कीमती करीबन 03 लाख रुपये जप्त किए है,
उक्त कार्यवाई में मुख्य भमिका..
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, प्रआर मकरध्वज तिवारी, प्रआर अरुण मिश्रा, आर पियुष मिश्रा, आर विकाश तिवारी, आर विक्रम वर्मा, आर धर्मेन्द्र पटेल की मुख्य भूमिका रही।