Rewa News: एक्स-रे रिपोर्ट जल्दी मांगी तो अस्पताल में कर्मियों ने पीटा

रीवा, संजय गांधी मेडिकल कॉलेज का मामला
Rewa News: मां का इलाज कराने पहुंचे युवक को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल(Sanjay Gandhi Medical College Hospita) के कर्मचारियों(employees) ने बुरी तरह पीटा। कमरे में बंद कर मार-मारकर अधमरा कर दिया। वह 4 घंटे बेहोश पड़ा रहा। मां-बहन बचाने के लिए बिलखती रही, पर उन्हें दया नहीं आई। अस्पताल प्रबंधन ने चारों कर्मचारियों को सस्पेंड कर जांच के लिए कमेटी बनाई है।
बघवार के Chorgarhi का देवेंद्र नाथ शुक्ला मां फूलमती के इलाज के लिए बहन शशि के साथ संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल(Sanjay Gandhi Medical College Hospital) गया था। मां के पैर में चोट लगी थी। प्लास्टर चढ़ा था। देवेंद्र ने x-ray कराया। रिपोर्ट जल्दी मांगी तो कर्मचारी नाराज हो गए। चार कर्मियों ने कमरे में बंद कर उसे पीटा। अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा का कहना है, घायल देवेंद्र का इलाज किया जा रहा है।