Rewa news:वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब दुकानों की टेंडर प्रक्रिया शुरू,चार ग्रुपों का 193 करोड़ से अधिक में ठेका हुआ फाइनल!

Rewa news:वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब दुकानों की टेंडर प्रक्रिया शुरू,चार ग्रुपों का 193 करोड़ से अधिक में ठेका हुआ फाइनल!
रीवा .नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये शराब दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण के आक्सन में रीवा व मऊगंज के 8 ग्रुपों में से चार का टेंडर रविवार की देर रात फाइनल हो गया। इससे आबकारी विभाग को 193 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। यह पिछले वर्ष की राशि से करीब 23 प्रतिशत से अधिक है। आबकारी विभाग की ओर से बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब ठेका के लिये रीवा व मऊगंज में 8 ग्रुप बनाये गये हैं। जिसमें 77 कम्पोजिट दुकानें शामिल है। इसके लिये इस बार पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर टेंडर करावा गया है। प्रथम चरण के टेंडर प्रक्रिया में मऊगंज, सिरमौर, बैकुंठपुर और चाकघाट ग्रुप का टेंडर फाइनल हुआ है। इन ग्रुपों से ही विभाग को 193 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व अर्जित होगा। जबकि शेष ग्रुपों की टेंडर प्रक्रियाधीन है।
सबसे अधिक मऊगंज में रही प्रतिस्पर्धा
बताया गया है कि मऊगंज ग्रुप का ठेका लेने के लिये ठेकेदारों ने ज्यादा रुचि दिखाई। इसके लिये आबकारी विभाग की ओर से 63 करोड़ 15 लाख 7 हजार 336 रुपये आरपी यानी रिजर्व प्राइज निर्धारित किया गया था। लिहाजा इस ग्रुप के लिये 4 ठेकेदारों ने आक्सन और 3 ने ई-टेंडर में भाग लिया। रविवार को देर रात ग्रुप का ठेका सबसे अधिक 66 करोड़ 76 लाख रुपये की बोली लगाने पर मेड स्टोन प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया गया।
चाकघाट ग्रुप में एक ही ठेकेदार
चाकघाट ग्रुप के लिये 15 करोड़ 75 लाख 38 हजार 736 रुपये रिजर्व प्राइज निर्धारित की गई थी। इस ग्रुप में एक ही ठेकेदार बाबूराम जायसवाल ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था। जिन्हें 15 करोड़ 85 लाख 90 हजार 990 रुपये में ठेका दे दिया गया है। वहीं सिमौर ग्रुप को 56 करोड़ रुपये एवं बैकुंठपुर ग्रुप को 54 करोड़ 79 लाख रुपये में मां भगवती प्राइवेट लिमिटेड ने ले लिया है।