मध्य प्रदेश
Satna News: नागौद तहसील के पटवारी हल्का इटमा निलंबित

नागौद तहसील के पटवारी हल्का इटमा निलंबित
Satna News: एसडीएम नागौद जितेन्द्र वर्मा ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के फलस्वरूप इटमा के हल्का पटवारी राजीव अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
समीक्षा के दौरान तहसील नागौद क्षेत्र अन्तर्गत राजस्व निरीक्षक Mandal Damha में पदस्थ पटवारी हल्का राजीव अहिरवार द्वारा ग्राम इटमा के किसान/खातेदार 160 में से मात्र 39 कृषको यानि 24.38 प्रतिशत एवं ग्राम घोरहटी के किसान/खातेदार 215 मे से मात्र 98 यानि 45.58 प्रतिशत कार्य किया गया है। पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय(Headquarters Tehsil Office) के ऑफिस कानूनगो शाखा नागौद में नियत किया गया है।