रीवासिटी न्यूज
Rewa news:कलेक्ट्रेट सभागार मे 61 आवेदकों की सुनी गई समस्या!

Rewa news:कलेक्ट्रेट सभागार मे 61 आवेदकों की सुनी गई समस्या!
रीवा . जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभागार में 61 आवेदकों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिपं सीइओ मेहताब सिंह गुर्जर एवं अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी व संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले ने समस्याएं सुनी। उमरी के प्रभाशंकर तिवारी ने आवागमन के लिए रास्ता दिलाए जाने, नष्टिगवां के रामावतार मिश्रा ने नक्शा तरमीम करने, अजगरहा की शीला देवी ने अवरूद्ध रास्ता खोले जाने व पुष्पराज नगर निवासी कुसुम पाण्डेय ने कब्जा हटाने व बरा मोहल्ले के निवासियों ने नाली व रोड से अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया।