Rewa news:जुआरियों को बिछिया पुलिस का मिला खुला संरक्षण!

Rewa news:जुआरियों को बिछिया पुलिस का मिला खुला संरक्षण!
सगमनिया में चल रहा जुआ, लग रहे लाखों के दांव
रीवा .बिछिया थाना क्षेत्र के सगमनिया में खुलेआम जुआ फड़ संचालित हो रही है। दोपहर बाद से देर रात तक यहां पर जुआरियों को जमघट रहता है। आये दिन लाखों रुपये के दाव लगते हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी बिछिया पुलिस को नहीं है। लेकिन पुलिस का जुआरियों को खुला संरक्षण है, जिसके चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसकी एवज में बकायदा थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक तक की महिनवारी फिक्स है। सूत्रों ने बताया है कि उक्त जुंआ का फड़ आकिद और इकलॉक नाम के सख्श चला रहे हैं। यह काम वे वर्षों से कर रहे हैं। प्रतिदिन दिन में 10 से 15 लाख रुपये की जुआ हो रही है। दो दर्जन से अधिक जुआरी एकत्रित रहते हैं। जिनके द्वारा दाव लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोग परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बिछिया पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जुआरियों के जमघट के कारण आसपास रहने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है। कई जुआरी नशे में रहते हैं, जिनके द्वारा घरों के सामने गाली-गलौच तक की जाती है। विरोध करने पर मारपीट वा अभद्रता की जाती है।
पुलिस में है जुआरी की पत्नी
सूत्रों की माने तो एक जुआरी की पत्नी पुलिस में है। जिसके द्वारा ही बिछिया थाना में सेटिंग बनवाई गई है। आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक को सेट कराया गया है। जो जिस औघे का है, उसे उस हिसाब से महीने में चढ़ोत्तरी पहुंचाई जा रही है। कहा जा सकता है कि थाना का पूरा स्टाफ ही सेट है।