
Rewa news:आलोक कुमार खरे प्रभारी उपायुक्त आबकारी रीवा जांच संधारित होने पर विदेश भागने की तैयारी में!
रीवा .आलोक खरे के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने की अनुमति उप मुख्यमंत्री/वाणिज्यिक कर मंत्री ने जारी कर दी है, किसी भी दिन खरे के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा सकता है।खरें और खरे की पत्नी को जेल जाने का भय है, इसलिए खरे ने विदेश भागने की तैयारी की और शासन से विदेश जाने की अनुमति मांगी।
वन्दना शर्मा उप सचिव वाणिज्यिक कर ने दिनांक 12/03/2025 को आबकारी आयुक्त को आदेश भेज कर खरे के द्वारा दुबई यात्रा के लिए मांगी अनुमति अमान्य कर दी है इसे शासन ने एक आरोपी को विदेश भागने से रोक दिया जाने की दृष्टि से देखा जा रहा है।
इंदौर सहायक आबकारी आयुक्त पदस्थ रहते खरे और इनकी पत्नी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम में अपराध दर्ज है, खात्मा का खेल फेल हो चुका है।