MP news, ऐसा जनप्रतिनिधि जो क्षेत्र की जनता के लिए खुद बन जाते हैं मिस्त्री और मजदूर।
ब्यूरो रिपोर्टDecember 6, 2023Last Updated: December 6, 2023
1 minute read
ऐसा जनप्रतिनिधि जो क्षेत्र की जनता के लिए खुद बन जाते हैं मिस्त्री और मजदूर।
रीवा जिले के समाजसेवी एवं जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी नाहर के द्वारा ग्राम लोहदवार में बनवाए गए खराब हैंडपंप।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के जनपद सदस्य समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी नाहर एक ऐसा नाम है जो अपने जनपद क्षेत्र की जनता के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं
आज दिनांक 6 /12 /2023 को जनपद रायपुर कर्चुलियान के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पडरा हरिजन बस्ती केदार कुशवाहा के घर के पास, ग्राम पंचायत लोहरवार में नर्मदा गौतम के घर के पास पैसुन्नी अवस्थी के घर के पास, कृष्ण कुमार अवस्थी बगला टोला के घर के पास एक साथ चार हैंडपंप बनवाए गए हैं। आपको बता दें कि उक्त हैंड पंपों के विगत कई महीनो से खराब होने के कारण ग्राम पंचायत पडरा और लोहदवार के रहवासी पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे थे उक्त चार हैंड पंपों से हर एक हैंड पंप से 100 से 150 के घरों का निस्तार चलता था यानी तकरीबन 400 लोगों का निस्तार होता था जिनके खराब होने की वजह से लोगों को पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा था उक्त ग्रामीणों को पानी के लिए विकट समस्या थी। जब इस बात जानकारी समाजसेवी जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी को पता चली तो उन्होंने इस बात को संज्ञान लेते हुए पी एच ई विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करी और आज दिनांक 6 दिसंबर को स्वयं ग्रामीण जनों के साथ मौजूद रहकर हैंड पंपो को सुधरवाए और स्वयं मिस्त्री और मजदूर की तरह हैंडपंप सुधार कार्य कराते देखे गए
आपको बता दे कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी नाहर समूचे क्षेत्र में कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते आ रहे हैं ।उन्होंने बताया कि अभी और कुछ हैंडपंप खराब है जिनको बनवाने की शुरुआत कल ग्राम पंचायत पतौना से की जाएगी। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए ग्राम पंचायत पडरा के हरिजन बस्ती के लोग एवं केदार कुशवाहा और ग्राम पंचायत लोहदवार के रोहिणी प्रसाद शुक्ला, छेदीलाल गौतम, आगमन शुक्ला, रामलाल गौतम, गोरेलाल शुक्ला, सौखी लाल शुक्ला, सुरेश पांडे, नंदलाल पांडे, नर्मदा साकेत, राजबहोर सेन, श्रीनिवास सेन, अतुल अवस्थी, मुद्रिका अवस्थी ,कौशल अवस्थी आदि लोगों ने आभार जताया है।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टDecember 6, 2023Last Updated: December 6, 2023