singrauli news : सिंगरौली में 20 प्राईवेट स्कूलों की मान्यता निरस्त

सिंगरौली: सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने 20 प्राईवेट विद्यालयों की मान्यता को निरस्त कर दिया है। जबकि अन्य आदेश में किराये के भवन में चल रहे निजी विद्यालयों को तीन वर्ष का किरायानामा रजिस्ट्री कृत करने को कहा गया है।इधर बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार अशासकीय शालाओं के नवीन/मान्यता नवीनीकरण के लिए किराए के भवन में संचालित होने की स्थिति में तीन वर्ष के लिए रजिस्ट्रीकृत किरायानामा अनिवार्य किया गया है।
हालांकि पंजरेह, बंधा, विंध्यानगर, नवजीवन विहार, सुलियरी, अमलोरी सहित अन्य क्षेत्रों में एनसीएल, एनटीपीसी, एपीएमडीसी द्वारा संचालित शालाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के कारण रजिस्ट्रीकृत किरायानामा संभव नहीं हो सका। परिणाम स्वरूप बीआरसी स्तर पर लगभग 20 शालाओं की मान्यता नवीनीकरण निरस्त कर दी गई।
जिससे करीब 3000 विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित होने का खतरा उत्पन्न हो गया था। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सिंगरौली कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लिया और शिक्षा के अधिकार को प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान निकाला। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित शालाओं को अनुबंध प्रस्तुत करने के आधार पर मान्यता नवीनीकरण की अनुमति दी जाए।