Big Breaking रीवा नगर निगम परिषद की बैठक में चले लात-घूसे पार्षदों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल।

Big Breaking नगर निगम परिषद की बैठक में पार्षदों के बीच हाथापाई देखिए वीडियो👇👇
वीडियो में देखा आपने यह नजारा नगर निगम रीवा सभागार का है जहां परिषद की बैठक में भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों के बीच पहले वहस होती है फिर बहस विवाद का रूप लेती है इससे आगे धक्का मुक्की शुरू हो जाती है और फिर पार्षद एक दूसरे के साथ हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं हालांकि इससे पहले नगर निगम परिषद की बैठक में इस तरह से स्थितियां निर्मित होने की संभावना नजर नहीं आ रही थी लेकिन आज की बैठक में जिस तरह से हो हल्ला झूमा झटकी के बाद मारपीट हुई यह कहां जा सकता है कि आने वाले समय में स्थितियां और भी गंभीर रूप धारण कर सकती है।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक नगर निगम रीवा के बजट की बैठक चल रही थी इस दौरान विपक्षियों ने सवाल उठाए विरोध किया इसके जवाब में भाजपा पार्षदों ने दी कांग्रेस पार्षदों का विरोध किया दोनों पक्ष के पार्षदों के बीच कहा सुनी मारपीट में तब्दील हो गई।
मारपीट कर रहे पार्षदों के बीच नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा और परिषद के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग-अलग कर किसी तरह से मामला शांत कराया, इस बीच हंगामा के चलते कुछ समय के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।