रीवासिटी न्यूज
Rewa news:नशे के फुटकर विक्रेताओं की धरपकड़ शुरू!

Rewa news:नशे के फुटकर विक्रेताओं की धरपकड़ शुरू!
रीवा . नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब फुटकर विक्रेताओं की धरपकड़ शुरू की है। इनके माध्यम से पुलिस नशे के मुख्य सप्लायरों को रडार पर लेने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रविवार को विवि पुलिस ने आरोपी राजमणि प्रजापति पिता दद्दी निवासी बरा कोठार को पकड़ा है। यह गांजा की पुडिया बनाकर विक्री करता था।
आरोपी के पास से 751 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसे पूर्व में सिविल लाइन पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले से गिरफ्तार किया था। जवा पुलिस ने एक व्यक्ति को दुकान में गांजा की पुडिया बेचते पकड़ा था। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस सप्लायर के संबंध में जानकारी जुटा रही है। उनके पास गांजा पहुंचाने वाला आरोपी कौन था उसका पता लगाकर पुलिस सप्लाई चेन को तोडने का प्रयास कर रही है।