Rewa MP: अल्ट्राटेक कंपनी बेला प्लांट की मनमानी और गुण्डागर्दी से तबाह हो रहे 50 गांव।

Rewa MP: अल्ट्राटेक कंपनी बेला प्लांट की मनमानी और गुण्डागर्दी से तबाह हो रहे 50 गांव।
अल्ट्राटेक बेला प्लांट प्रबंधन के खिलाफ किसान मजदूर और आमजन हो रहे लामबंद।
रीवा। जिले के बेला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन की मनमानी के सामने एक तरफ जहां शासन प्रशासन मौन है तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी प्रबंधन की दादागिरी से कंपनी के आसपास के गांव के किसान मजदूर और आमजन परेशान होकर अधिकारियों और पुलिस के चक्कर काट रहे।
बताया जाता है कि अल्ट्राटेक बेला प्लांट जहां स्थापित है उससे लगभग 50 गांव प्रभावित हैं सीमेंट प्लांट द्वारा जिस तरह से प्रदूषण फैलाया जा रहा है जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है कंपनी की माइंस में जब ब्लास्टिंग होती है तो लोगों की घरों की दीवारों में दरारें आ जाती हैं बोरवेल का जल स्तर घट गया पानी का संकट दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और जब स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो उनके खिलाफ कंपनी प्रबंधन द्वारा मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है या फिर मारपीट करके बंदूक दिखाकर भगा दिया जाता है।
लोगों ने बताया कि अल्ट्राटेक कंपनी का शासन प्रशासन के अधिकारियों पर इतना दबाव है कि जनता की कोई सुनने वाला नहीं है कंपनी प्रबंधन के अत्याचार से जनता परेशान है लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है लोगों ने बताया कि कंपनी के आसपास से निकलना मुश्किल होता है कंपनी के बाउंसरों द्वारा मारपीट की जाती है और जब पुलिस चौकी में लोग शिकायत लेकर जाते हैं तो पुलिस उन्हें ही बैठा लेती है और कंपनी प्रबंधन से प्राप्त झूठी शिकायत पर जनता के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लेती है। लेकिन जनता की शिकायत पर कंपनी के लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती।
कंपनी की दादागिरी और शासन प्रशासन द्वारा जनता की की जा रही उपेक्षा से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है स्थानीय जनता की परेशानी को देखते हुए किसने और मजदूरों के संगठन के लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो आने वाले समय में जनता अल्ट्राटेक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कभी भी मोर्चा खोल सकती है।