MP news: मोहर्रम जुलूस के दौरान माचा बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां।

MP news: मोहर्रम जुलूस के दौरान माचा बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां।
देखिए वीडियो 👇
मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल मच गया अराजकता का माहौल देखा पुलिस ने उपद्रवियों पर जमकर लाठियां भांजी मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर का है जहां मोहर्रम जुलूस के दौरान खजूर वाली मस्जिद के पास नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उपद्रवियों ने बैरिकेट्स तोड़ दिया और प्रतिबंध रास्ते पर जुलूस को ले जाने की कोशिश कर रहे थे पुलिस ने प्रतिबंधित जगह पर बैरिकेट्स लगाई थी जिसे तोड़कर जैसे ही उपद्रवी आगे निकले पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया, बताया जाता है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने बनाए गए नियम की अवहेलना करते हुए डेडीकेट तोड़ दिए थे इसके साथ ही प्रतिबंधित रास्ते पर जुलूस को ले जाने की कोशिश कर रहे थे, उपद्रव के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं पुलिस में जुलूस के आयोजन लाला खान सहित 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बताया जाता है कि जुलूस आयोजकों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में तीन दिन पहले यह निर्णय लिया गया था कि शांतिपूर्ण तरीके से शासन द्वारा बनाए गए नियमों के आधार पर मोहर्रम का जुलूस निकाला जाए इस संबंध में आयोजकों द्वारा लिखित सहमति भी पुलिस प्रशासन को दी गई थी लेकिन जुलूस के दौरान नियमों की अवहेलना करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने बैरिकेट्स तोड़ा और उपद्रव किया।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि आयोजकों के साथ “बैठक में तय मार्ग का पालन करने पर सहमति बनी थी, लेकिन कुछ उपद्रवियों ने जबरन प्रतिबंधित रास्ते पर जुलूस को ले जाने की कोशिश की थी, मौके पर बैरिकेड तोड़ने और तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तो वहीं पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर ईद मिलादुन्नबी जुलूस कमेटी के सहसचिव मकसूद अली ने कहा कि उपद्रवियों ने समाज को हंसी का पात्र बना दिया आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।