Singrauli news: बिक्री हेतु नीजी घर में मिली शासकीय सायकल, चितरंगी पुलिस ने पकड़कर की कार्यवाही !

बिक्री हेतु नीजी घर में मिली शासकीय सायकल, चितरंगी पुलिस ने पकड़कर की कार्यवाही !
सिंगरौली खबर विकासखंड चितरंगी से है जहां मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खटाई से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है,जहां छात्रों के लिए आई साइकिलें संकुल प्राचार्य द्वारा चोरी छुपे नीजी घर में रखकर बेचने का इतंजार चल रहा था सायकल को खैरा गांव से पकड़ कर चितरंगी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बताया यह भी जाता है की खटाई प्राचार्य का भी घर खैरा में ही है,अभी हाल ही में अपनी प्रशंसा को सोशल मीडिया पर प्राचार्य ने चलवाया था जिसकी सच्चाई आज उजागर हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह साइकिलें छात्र हित में शासन द्वारा वितरित की जानी थीं, लेकिन उन्हें बाजार में खपाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।
फिलहाल मामले की वास्तविकता क्या है पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।