भोपालमध्य प्रदेशरीवा

Mauganj MP:वाहन चोर गिरोह पकड़ा, चोरी की सात बाइक सहित छह वाहनों के पार्ट बरामद,नाबालिग चोरी कर आरोपी को करता था बिक्री!

Mauganj MP:वाहन चोर गिरोह पकड़ा, चोरी की सात बाइक सहित छह वाहनों के पार्ट बरामद,नाबालिग चोरी कर आरोपी को करता था बिक्री!

 

 

 

 

 

सीसीटीवी कैमरे से पकड़ाए चोर

मऊगंज. मऊगंज जिले में वाहन चोरी कर पुलिस की नींद उड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। वाहन चोरी की घटनाओं को नाबालिग अंजाम देता था और वह आरोपी को बेच देता था, जो उसको काट कर पार्ट बेचता था। पुलिस ने चोरी की बाईकों सहित बड़ी संख्या में पार्ट बरामद किए हैं।

 

 

 

 

 

हनुमना पुलिस को खटखरी गांव में एक व्यक्ति के चोरी की बाइक बेचने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी अनिल कांकड़े ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ा तो वह नाबालिग निकला। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने आरोपी मुस्ताक खान उर्फ मो. मकसूद पिता गुले सत्तर मंसूरी (53) निवासी मंसूराबाद जबलपुर हाल मुकाम मऊगंज को बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अड्डे में दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो आंखें फटी रह गईं। वहां बड़ी संख्या में चोरी की मोटर साइकिलें सहित कटी हुई बाइकों के पार्ट और वाहन काटने में उपयोग होने वाला कटर बरामद हुआ है। पुलिस को उसके पास से चोरी की 7 मोटर साइकिल सहित 6 वाहनों के पार्ट मिले हैं, जिसको काटकर उसने बेचने के लिए रखा था। वह नाबालिग को रुपयों का झांसा देकर चोरी करवाता था और उसे प्रत्येक वाहन के पांच हजार रुपए देता था। पैसों की लालच में नाबालिग उसके बहकावे में आकर वाहन चुराने लगा। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।

 

 

 

 

मालिकों की तलाश

पुलिस ने सारे वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर मालिकों की तलाश शुरू कर दी है। एक बाइक अजय सिंह निवासी चकरहन टोला नईगढ़ी की थी। अन्य वाहनों के मालिकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

 

 

 

 

वाहन चोरी में नाबालिग सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की सात बाइक सहित अन्य वाहनों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। पूछताछ के आधार पर आगे जांच की जा रही है।

सुची पाठक, एसडीओपी मऊगंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button