कक्षा नौंवी की छात्रा ने दिया अस्पताल में बच्चे को जन्म, आरोपी छात्र के खिलाफ दर्ज हुई FIR तलाश में जुटी पुलिस।
कक्षा नौंवी की छात्रा ने दिया अस्पताल में बच्चे को जन्म, आरोपी छात्र के खिलाफ दर्ज हुई FIR तलाश में जुटी पुलिस।
प्रेम प्रसंग के चक्कर में नाबालिग लड़की अपनी ही विद्यालय में पढ़ने वाले एक लड़के से प्रेगनेंट हो गई बीते साल जब लड़की कक्षा 8वीं में पढ़ाई करती थी उसी दौरान 10वीं में पढ़ने वाले एक लड़के से उसके प्रेम संबंध बन गए थे दोनों छात्र छात्रा एक ही स्कूल में पढ़ते थे यह अजीबोगरीब घटना कर्नाटक राज्य के चिक्कबल्लापुर से सामने आई है जहां हॉस्टल में रहने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा ने शहर के एक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है।
इस घटना में पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है घटना की जांच से पुलिस को पता चला है कि छात्रा समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल में रहती थी जहां छात्रा यह बताकर चली जाती थी कि रिस्तेदारी में जा रहे हैं इसलिए हास्टल में अधिकतर अनुपस्थित रहती थी इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक कृष्णप्पा एस ने कहा, बच्ची लंबे समय से छात्रावास में नहीं आ रही थी. वो बागेपल्ली शहर के काशापुरा की रहने वाली है. पिछले साल अगस्त में मेडिकल चेकअप हुआ था लेकिन प्रेगनेंसी पर किसी का ध्यान नहीं गया. हाल में वह पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी. दर्द की जांच के बाद प्रेगनेंसी के बारे में जानकारी हुई है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही हैं जांच उपरांत दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा हॉस्टल में लापरवाही करने वाली लोगों के खिलाफ भी प्राथमिक की दर्ज की जाएगी और आरोपी लड़के की तलाश की जा रही है छात्र छात्रा दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे लड़का पढ़ाई पूरी करने के बाद स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त बेंगलुरु चला गया है जिसकी तलाश की जा रही है।