रीवा

Rewa news, 50 लाख के विकास कार्यो का रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने किया भूमिपूजन।

Rewa news, 50 लाख के विकास कार्यो का रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने किया भूमिपूजन।

रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए लगातार शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में महापौर द्वारा रविवार को 50 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से कराया गया। वार्ड क्रमांक 41 में आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन वरिष्ठ नागरिक महेश अस्थानी द्वारा किया गया। जिसकी लागत 34 लाख रुपए है, जिससे बिछिया से मौलाना राव के घर तक सड़क व नाली का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 39 में स्थानीय लोगो की सुविधा के लिए बिछिया नदी में घाट निर्माण का भूमिपूजन महापौर की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक अतिउल्लाह खान द्वारा किया गया।

बताया गया कि 16 लाख की लागत से यह निर्माण होगा। भूमिपूजन के दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि इन निर्माण कार्यो से जनता को राहत मिलेगी, जनता को मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं। वार्डो में स्थिति सुधरी है लेकिन अभी बहुत कार्य बाकी है। जनता मलूभूत सुविधाओं न मिलने से परेशान है। उन्होंने कहा कि यह जो निर्माण कार्य हो रहे हैं वह जनता के की मांग के अनुसार ही हो रहे हैं। जहां समस्याएं हैं व राहत देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान एमआईसी सदस्य आरती बक्सरिया, पार्षद सूफिया सहफूज खान, पूर्व पार्षद गुले अहमद, सोहन सिंह सहित कार्यपालन यंत्री एसएल दहायत, सहायक यंत्री संतोष पांडेय, उपयंत्री सुनील मिश्रा सहित स्थानीय रहवासी हमजा खान, अतिउल्लाह खान, मजीद खान, इस्लाम खान, आबाद खान, अनिल मिश्रा, अजय सोंधिया, मो.हारूक खान, रशीद खान, जाहिद खान व सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button