MP news, PM मोदी आज MP के झाबुआ से शुरू करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत
MP news, PM मोदी आज MP के झाबुआ से शुरू करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत
पीएम मोदी आज MP को देंगे 7 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात,
भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंच रहे हैं जहां से लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे इसके साथ ही मध्यप्रदेश को 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव सहित कई मंत्री उपस्थित रहेंगे।
कई विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झाबुआ में सीएम राइज स्कूल, धार और रतलाम के 1000 से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति की तलवाड़ा विकास परियोजना, अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 के तहत 14 शहरी जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास करेंगे इसके साथ ही झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए नल-जल योजना, इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे, और इटारसी-यार्ड रीमाडलिंग के साथ उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर और बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन सहित 3,275 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित कई सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री करेंगे पीएम मोदी का स्वागत।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.10 बजे हेलीपेड झाबुआ में आगमन होगा जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वागत करेंगे और प्रधान मंत्री के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता दोपहर 12.10 से 2 बजे तक करेंगे इस दौरान स्थानीय कार्यक्रम -विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण एवं विभिन्न परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण करेंगे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।