रीवा

Rewa news, कथित बैंक कर्मचारियों द्वारा साक्षात्कार देने पहुंची महिला को बंधक बनाकर की मारपीट और लक्जरी कार सहित लाखों की लूट।

Rewa news, कथित बैंक कर्मचारियों द्वारा साक्षात्कार देने पहुंची महिला को बंधक बनाकर की मारपीट और लक्जरी कार सहित लाखों की लूट।

रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने महिला को बनाया बंधक की मारपीट और लाखों में लूट आरोपी हुए फरार घटना की जांच में जुटी पुलिस।

विराट वसुंधरा/ यज्ञ प्रताप सिंह
यह सनसनीखेज खबर रीवा शहर से है जहां बीते दिन एक कथित बैंक में इंटरव्यू देने गई महिला को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशो ने मुंह में टेपिंग करके चाकू की नोक पर मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है इस बीच महिला को छुड़ाने गए उनके ड्राईवर को भी आरोपियों ने पीटा और बंधक बना लिया था बता दें कि रीवा अब अपराधो का गढ़ बन चुका है. हाइटेक हो चुके बदमाशों ने अब लोगो को लूटने का नया तरीका इजात कर लिया है. बीते दिन रीवा शहर में ऐसी वारदात हुई जिसे सुनकर लोग खुदको असुरक्षित महसूस कर रहे है।

ऐसे हुई घटना।

घटना को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बैक में नौकरी के लिऐ इंटरव्यू देने गई महिला को वहां पर मौजूद कथित बैंक के लोगो ने ही बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू की नोक पर पहले तो महिला के मुंह पर टेप चिपकाया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की और उससे जरूरी डिटेल्स ले लिऐ. इसके बाद महिला के हाथ पैर भी बांध दिए. बाद में महिला को बचाने पास पहुंचे ड्राईवर को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया और मारपीट कर उसे भी लहू लुहान कर दिया. बदमाशों ने महिला का मोबाइल छीना गले से सोने की चेन खींची और उसकी कार लेकर फरार हो गए.
दरअसल महिला विंध्या श्रीवास्तव बिछिया थाना क्षेत्र की निवासी है उन्होने बैंक में असिस्टेंट बैक प्रबंधक पद के लिए आवेदन किया था. बीते दिन विंध्या श्रीवास्तव को बंधन बैंक के नाम से एक कॉल आया और सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंर्तगत पडरा में कृष्णा बिल्डिंग के उपरी माले पर स्थित ऑफिस में आकर इंटरव्यू देने के लिए कहा गया. महिला सोमवार को अपनी कार में सवार होकर ड्राईवर के साथ इन्टरव्यू देने के लिए कृष्णा बिल्डिंग पहुंची और ड्राईवर को प्रतीक्षालय में बैठा दिया।

पीड़िता ने बताया आपबीती।

बताया गया की महिला जैसे ही बिल्डिंग में स्थित ऑफिस में प्रवेश हुई तो वहां पर साधारण ड्रेस में कुछ लोग उपस्थित थे. इसके आलावा कुछ अन्य आवेदक भी वहां इंटरव्यू देने के लिए बैठे हुए थे. महिला के पहुंचते ही वहां पर उपस्थित लोगो के पहनावे और बोलचाल से उसे सक हो गया जिसके बाद महिला ने वाशरूम जाने का बहाना बनाया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करनी शूरु कर दी. महिला के मुताबिक 7 से 8 बदमाशों ने महिला को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और उसके मुंह पर टेप लपेट दिया. बाद में जमकर मारपीट कर दी. और हाथ पैर भी बांध दिए थे बदमाशो ने महिला को बंधक बनाकर उसके गले से सोने चेन उतारी और मोबाईल पासवर्ड समेत गूगल पे, बैंक अकाउंट का पासवर्ड भी ले लिया और मोबाईल छीन कर अपने पास रख लिया घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे ड्राइवर के साथ भी बदमाशो ने जमकर मारपीट की और कार की चाभी भी छीन ली. बाद में बदमाश महिला की कार लेकर मौके से फरार हो गए. कुछ देर बाद खुद से बंधन मुक्त हुई महीला और ड्राइवर सिविल लाईन थाने पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया. मारपीट में महीला को मामूली चोटें आई है जबकि ड्राइवर को गम्भीर चोटें आई है।

इनका कहना है।

मामले पर एडिशन एसपी अनिल सोनकर ने बताया की महिला को बैंक का इंटरव्यू देने के लिऐ बुलाया गया था पर मौजूद बदमाशों ने महिला और उसके ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा और डेबिट कार्ड सहित मोबइल और कार लेकर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर सभी बार्डर पर नाकेबंदी करके आरोपीयों के तालाश की जा रही है. जो भी तथ्य आएंगे उसके अधार और कार्रवाई की जाएगी.

अनिल सोनकर

एडिशन एसपी रीवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button