Rewa news, कलेक्टर ने लापरवाह क्लर्क को किया निलंबित और सात BMO की दो वेतन वृद्धियाँ रोकने का थमाया नोटिस।
Rewa news, कलेक्टर ने लापरवाह क्लर्क को किया निलंबित और सात BMO की दो वेतन वृद्धियाँ रोकने का थमाया नोटिस।
रीवा । कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्टर तहसील गुढ़ में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन धीरेन्द्र पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने, राजस्व प्रकरणों को गायब कर देने तथा विधानसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के निर्वाचन सुपरवाइजर के पदीय दायित्व में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। तो वहीं एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सात बीएमओ को दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ रोकने का नोटिस दिया है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण न करने तथा सौंपे गए उत्तरदायित्व में लापरवाही बरतने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ रोकने का नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिन में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दो वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकी जाएंगी।
इन्हें जारी हुई नोटिस।
कलेक्टर ने बीएमओ गोविंदगढ़ डॉ सुधाकर पाण्डेय, बीएमओ मनगवां तथा गंगेव डॉ देवव्रत पाण्डेय, बीएमओ रायपुर कर्चुलियान डॉ अखिलेश सिंह, बीएमओ जवा डॉ ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, बीएमओ सिरमौर डॉ प्रशांत शुक्ला, बीएमओ रीवा डॉ केबी गौतम तथा बीएमओ त्योंथर डॉ केबी पटेल को नोटिस दिया है।
तहसील गुढ़ के क्लर्क हुए निलंबित।
तहसील गुढ़ में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन धीरेन्द्र पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने, राजस्व प्रकरणों को गायब कर देने तथा विधानसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के निर्वाचन सुपरवाइजर के पदीय दायित्व में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। एसडीएम गुढ़ के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने निलंबन के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।