रीवा में संयुक्त किसान मोर्चे की 334वें दिन भी जारी रहा महापड़ाव आवश्यक बैठक आज।
रीवा में संयुक्त किसान मोर्चे की 334वें दिन भी जारी रहा महापड़ाव आवश्यक बैठक आज।
रीवा । सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 334वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चे के नेता मध्य प्रदेश किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष रामनारायण कोररिया राज्य महासचिव अखिलेश यादव की उपस्थिति में आगामी 22 सितंबर को शहीद किसान राघवेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर रीवा जिला मुख्यालय में आयोजित हो रहे संयुक्त किसान मोर्चा के प्रादेशिक सम्मेलन की तैयारी बैठक आज 5 सितंबर को एसकेएम की अगुवाई में कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष जारी महापड़ाव आंदोलन स्थल में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित की गई है जिसमें सभी मोर्चे के साथियों से उपस्थित रहने की अपील की गई है महापड़ाव में मध्य प्रदेश बसोर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बसोर समाज के वरिष्ठ शकोचिल प्रसाद बसोर उपाध्यक्ष राजाराम बसोर श्रीमती गीता बंसल संभागीय अध्यक्ष बाबूलाल बंसल कोषाध्यक्ष पार्षद शंकरलाल उपाध्यक्ष मलखान बंसल जिला महासचिव महेश बंसल अभयराज बंसल अध्यक्ष मऊगंज सुनील बंसल अध्यक्ष गोबिंदगढ़ सुरेश बंसल बृजेंद्र बंसल आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चे के नेता आदि शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है।