रीवा

बैकुंठपुर थाना पुलिस ने 7 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार कि बरामद

बैकुंठपुर थाना पुलिस ने 7 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार कि बरामद

मनोज सिंह : क्राइम न्यूज़ ब्यूरो रीवा

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा एस.डी.ओ.पी. सिरमौर उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन मे..
थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरीक्षक श्रंगेश सिंह राजपूत हम राह स्टाप के द्वारा दिनांक 03 सितंबर की देर रात्रि मुखविर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि लालगाव से बैकुण्ठपुर तरफ एक शिफ्ट डिजायर कार जो काफी तेज गति से आ रही है, जिसमे नशीली कफ सिरप काफी मात्रा मे लोड है, मामले से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर तत्काल साक्षियो के साथ मुखविर के बताये सूचना की तस्दीक हेतु क्योटी मोड पर पहुचकर घेराबंदी की गई, और एक सफेद रंग की कार आते हुए दिखी, उक्त कार चालक जो पुलिस को देखकर तेजी से भागने की कोशिस की, जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया, पुलिस को पीछे लगा देख नशे के तस्कर जो शिफ्ट कार को चालू सकरी गली मे छोडकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नौ दो ग्यारह हो गए, वही कार की तलासी ली गई, तो कार मे 7 पेटी नशीली कफ सिरप आनरेक्स लोड पाई गई, जो मौके पर समक्ष गवाहो के वैधानिक कार्यवाई करते हुए मय शिफ्ट कार एवं मोबाइल फोन के साथ नशीली कफ सिरप जप्त कर ली गई है, एवं अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना बैकुण्ठपुर मे अपराध कि धारा- 8,21,22 एन. डी. पी. एस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है, एवं अज्ञात आरोपियो की सरगर्मी से पता तलास कि जा रही है,
•  पुलिस द्वारा जप्त मशरुका-
07 पेटी (840शीशी ) आनरेक्स कफ सिरप (क़ीमत 142000/-)
02 नग मोबाइल फोन.. कीमत (1 लाख 25000/-)

01 शिफ्ट डिजायर कार कि कीमत 600000/-
•  कार्यवाई टीम मे- बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रंगेश सिंह राजपूत , उप निरी.ललन सिंह नेताम, प्र.आर. राजरूप साकेत, आर. अजय बागरी, एवं आर. शशांक यादव शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button