रीवा : भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल सिरमौर द्वारा ग्राम डिहिया में केवट समाज का सम्मेलन एवं युवा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
रीवा : भारतीय जनता पार्टी रीवा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल सिरमौर द्वारा ग्राम पंचायत डिहिया में केवट समाज का सम्मेलन एवं युवा संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिरमौर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्री मती रवीना साकेत रही, मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा रहे,
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सनत कुशवाहा ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल के महामंत्री श्रीधर शुक्ला एवं बांकेलाल केवट कार्यक्रम में उपस्थित रहे,
कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिरमौर जनपद पंचायत कि अध्यक्ष रवीना साकेत ने कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग समाज की भूमिका बहुत बड़ी है, केवट समाज हमेशा राष्ट्र के निर्माण में काम किया है, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (मोदी जी) की सरकार ने हम पिछड़े समाज के लोगों के लिए अनेक जन हितैसी कार्य किया है, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, राजनीति के क्षेत्र में ओबीसी समाज को मंत्रिमंडल में सर्वाधिक जगह दी, अनेक काम राष्ट्रहित के कर रहे हैं, हम सब को मिलकर एक बार फिर से देश में मोदी जी की सरकार बनाना है और उनके संकल्प को पूरा करने का काम करना है,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सनत कुशवाहा ने आए हुए समस्त अतिथियों एवं समाज के लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम सब इस सामाजिक सम्मेलन एवं युवा संवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में हमारी माताएं बहने युवा साथी उपस्थित है हम उनका अभिनंदन किया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोर्चा के महामंत्री अरुण सेन, मंगलेश्वर केवट,रामबहोर वर्मा, अनुपम वर्मा, मीडिया प्रभारी संजय सोनी, सहमीडिया प्रभारी सतीश वर्मा, मुन्नीलाल कोल सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन मोर्चा के महामंत्री बिंदेश्वरी कुशवाहा ने किया और आभार अरुण सेन ने व्यक्त किया।