Rewa news, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में जटिल आपरेशन कर डाक्टरों ने बचाई महिला की जान।
Rewa news, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में जटिल आपरेशन कर डाक्टरों ने बचाई महिला की जान।
रीवा । सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में रोगियों को आधुनिक उपचार सुविधा लगातार दी जा रही है। इस क्रम में 32 वर्षीय महिला मरीज का जटिल आपरेशन करके उसकी जान बचाई गई। डॉ अभिजीत सिंह तथा डॉ राकेश सोनी द्वारा महिला मरीज के फेफड़ों की बीमारी को दूर करने तथा क्षतिग्रस्त अंगों को ठीक करने के लिए जटिल आपरेशन किया गया। आपरेशन को सफल बनाने के लिए पुणे के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कुशल हजेला की भी सेवाएं ली गईं।
आपरेशन के बाद महिला मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। इस संबंध में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के लगातार प्रयासों से पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं।
सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में भी जटिल रोगों के उपचार के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के प्रयासों से हास्पिटल के विस्तार का कार्य भी शीघ्र शुरू हो रहा है।